Edited By Yaspal,Updated: 25 Apr, 2024 09:12 PM
भारतीय जांच एजेंसी एनआईए को लंदन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के हमलावर खालिस्तानी इंद्रपाल गाबा को गिरफ्तार किया है
नेशनल डेस्कः भारतीय जांच एजेंसी एनआईए को लंदन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा को 22 मार्च, 2023 को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मामले में एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि पिछले साल 19 मार्च और 22 मार्च को लंदन में हुई घटनाएं भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर भयानक हमले करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। मार्च 2023 में लंदन में हुए हमले 18 मार्च, 2023 को खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में पाए गए।