Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Feb, 2025 06:21 PM
![the bride ran away with money and jewelery just hours after the wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_20_443922235015-ll.jpg)
हमीरपुर जिले के साही गांव में हुई एक शादी के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन पैसा और आभूषण लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद युवक (दूल्हा) ने शादी में धोखाधड़ी के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर जिले के साही गांव में हुई एक शादी के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन पैसा और आभूषण लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद युवक (दूल्हा) ने शादी में धोखाधड़ी के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
क्या कहती है पुलिस?
अधिकारियों ने बताया कि दूल्हे जितेश शर्मा नेधोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि बलदेव शर्मा नामक व्यक्ति ने शादी कराने के लिए 1.50 लाख रुपए लिए थे। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 13 दिसंबर 2024 को अपने गांव के एक मंदिर में अपने परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ बबीता नामक युवती से शादी की थी।
पीड़ित ने बताया कि युवती का जन्म प्रमाण पत्र न मिलने के कारण ‘कोर्ट मैरिज' में बाधा आ रही थी। पुलिस ने बताया कि शर्मा ने आरोप लगाया कि दुल्हन शादी के बाद हरियाणा के यमुनानगर स्थित अपने घर चली गई, क्योंकि उसकी मां बीमार थी और वह आभूषण भी अपने साथ ले गई थी। उसने अपने पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन बाद वापस आ जाएगी, लेकिन इसके बाद उसने शर्मा का फोन उठाना बंद कर दिया।
इस बीच, शादी कराने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसने शर्मा के आभूषण और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।