mahakumb

बच्चे ने किया ऐसा कांड, मां को मिल गया जीवन भर का सदमा, कमरे के कोने में बैठकर लगीं रोने (VIDEO)

Edited By Mahima,Updated: 15 Feb, 2025 03:27 PM

the child did such a thing that the mother got a lifelong shock

एक शैतान बच्चे ने अपनी मां को डराकर वीडियो वायरल किया, जिसमें वह अपनी मां के चेहरे पर मेंढक रखता है। मां की चीखों के बाद वह कमरे के कोने में बैठकर रोने लगती हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने बच्चे की शरारत को...

नेशनल डेस्क: किसी भी घर में बच्चे अपनी नटखट शरारतों से माहौल को हल्का-फुल्का बना देते हैं। उनकी चंचलता और शैतानी अक्सर घरवालों को हैरान करती है, लेकिन इसके बावजूद उनकी शरारतें हमें हंसी में भी डाल देती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी मां को डराकर उसे कमरे के कोने में बिठा दिया और वह रोने लगीं। 

इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को अपने हाथों में एक मेंढक पकड़े हुए देखा जा सकता है। बच्चा चुपचाप अपनी मां के कमरे में प्रवेश करता है, जहां उनकी मां बिस्तर पर सो रही होती हैं। जैसे ही यह बच्चा अपनी मां के पास जाता है, वह अपनी मां के चेहरे पर मेंढक रख देता है। इस अचानक हुए एहसास से मां की नींद टूट जाती है और जैसे ही वह मेंढक को देखती हैं, उनका दिल घबराहट से थम जाता है। मां डर के मारे चीखने लगती हैं और कमरे के एक कोने में भागकर बैठ जाती हैं। इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगती हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां का डर इतना बढ़ जाता है कि वह खुद को संभाल नहीं पातीं। उनका चेहरा भय से भर जाता है और वह कांपने लगती हैं। मां का यह रिएक्शन देख बच्चे को बड़ी खुशी होती है, जबकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग बच्चे की शरारत पर खूब हंस रहे हैं। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ManojSh28986262 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचाई है और इसे लाखों लोगों ने देखा है।

वीडियो पर आए कमेंट्स में यूजर्स ने बच्चे की शैतानी पर मजेदार टिपण्णियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब मम्मी उसे कभी डांटेगी नहीं और ना ही उसे मारेगी।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "अब इस बच्चे की मां हमेशा अपनी कुंडी लगाकर सोएगी।" इस वायरल वीडियो ने न केवल लोगों को हंसी में डाल दिया, बल्कि बच्चों की शरारतों की मासूमियत और नटखटपन को भी सबके सामने ला दिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी हो रही है, जहां कुछ लोग इसे बच्चों की चुलबुली शरारत मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे अधिक शैतानी मान रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!