Fact Check: HMPV वायरस के केस मिलने के बाद देश में लॉकडाउन लगने का दावा फेक, पीएम मोदी की पुरानी वीडियो क्लिप वायरल

Edited By Radhika,Updated: 09 Jan, 2025 02:59 PM

the claim of lockdown in country after hmpv virus cases were found is fake

HMPV के भारत में केस मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो क्लिप पोस्ट कर दावा किया जा रहा है कि देश में एचएमपीवी वायरस के केस मिलने के बाद पीएम मोदी ने रात 12 बजे से देश में 21 दिन के...

नेशनल डेस्क: HMPV के भारत में केस मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो क्लिप पोस्ट कर दावा किया जा रहा है कि देश में HMPV वायरस के केस मिलने के बाद पीएम मोदी ने रात 12 बजे से देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। पीएम मोदी का वायरल वीडियो मार्च 2020 का है, जब कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया था।

PunjabKesari

वायरल पोस्ट-

फेसबुक यूजर Kushwaha King ने 8 जनवरी को इस पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर किया। इस पर पीएम मोदी की वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है, जिसमें उन्हें 21 दिन के लॉकडाउन का एलान करते दिखाया गया है। इसके साथ में लिखा है, “21 दिन का होगा लॉकडाउन, भारत में मिला एचएमपीवी वायरस का पहला केस, 8 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित”

PunjabKesari

पड़ताल

वायरल दावे की जांच से पहले हमने देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों के बारे में गूगल पर सर्च किया। 7 जनवरी को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, एचएमपीवी वायरस (HMPV) के एक दिन में भारत में छह मामले सामने आए हैं। आइसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।

7 जनवरी को पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की। इसमें भारत में श्वसन संबंधी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और चीन में एचएमपीवी मामलों में वृद्धि की मीडिया रिपोर्टों के बाद इसकी स्थिति और उनके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि एचएमपीवी से लोगों के लिए चिंता का कोई कारण नहीं है। सर्दियों में आमतौर पर श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में किसी भी संभावित उछाल के लिए तैयार है। HMPV कई श्वसन संबंधी वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में विशेष रूप से सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों के दौरान संक्रमण का कारण बन सकता है। वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है। अधिकांश मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं।

PunjabKesari

वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के एलान संबंधी कोई भी मीडिया रिपोर्ट हमें गूगल सर्च में नहीं मिली और न ही पीआईबी ने इस तरह की कोई प्रेस रिलीज जारी की है।

इसके बाद हमने पीएम मोदी की वीडियो क्लिप के कीफ्रेम को निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। 24 मार्च 2020 को आजतक की वेबसाइट पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है, जिसमें वायरल क्लिप भी है। इसके अनुसार, कोरोना को देखते हुए पूरे देश में रात 12 बजे से लॉकडाउन का एलान किया गया है। पीएम इंडिया की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित रिपोर्ट को देखा जा सकता है, जिसे 24 मार्च 2020 को पब्लिश किया गया था। इससे साफ हो गया कि पीएम मोदी की वायरल वीडियो क्लिप मार्च 2020 की है, जब उन्होंने कोरोना को देखते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था।

निष्कर्ष: देश में एचएमपीवी वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके मामले सामने आने के बाद देश में लॉकडाउन लगने का दावा फेक है। पीएम मोदी की वायरल वीडियो क्लिप मार्च 2020 की है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट मूल रुप से विश्वास द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!