Edited By Radhika,Updated: 22 Jan, 2025 11:56 AM
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भयंकर आग से जुड़ी कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान भी पहुंचे हैं।
Fact check by Vishwas news
नेशनल डेस्क: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भयंकर आग से जुड़ी कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान भी पहुंचे हैं। इसके साथ में कुछ वीडियो का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला है कि लॉस एंजेलिस में लगी आग से निपटने के लिए कनाडा और मेक्सिको ने फायरफाइटर्स का दल वहां भेजा है, जबकि यूक्रेन और ईरान ने भी मदद का प्रस्ताव दिया है। भारतीय वायुसेना के विमानों के अमेरिका पहुंचने का दावा गलत है।
वायरल पोस्ट
इंस्टाग्राम यूजर insta___reel ने 15 जनवरी 2025 को कुछ वीडियो का कोलाज शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इनमें विमानों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इस पर लिखा है, “इंडियन एयरफोर्स ने की मदद अमेरिका की।“
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल से पहले हमने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बारे में सर्च किया। यूएसए टुडे में 17 जनवरी 2025 को छपी रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस में लगी आग की वजह से करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग गायब है। आग से 12 हजार घरों और अन्य निर्माणों को नुकसान पहुंचा है।
न्यूजवीक की वेबसाइट पर 14 जनवरी को छपी खबर के अनुसार, “कनाडा, मैक्सिको, यूक्रेन और ईरान ने लॉस एंजिल्स को मदद की पेशकश की है क्योंकि जंगल की यह आग कैलिफोर्निया शहर को नष्ट कर रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लॉदिमिर जेलेंस्की ने भी अमेरिका को मदद का प्रस्ताव भेजा है।”
फॉक्स वेदर की वेबसाइट पर 13 जनवरी को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, “कैलिफोर्निया में फिर से भीषण आग लगने की स्थिति के बीच 60 कनाडाई लोगों को तैनात किया जा रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने कहा कि इस सप्ताह मैक्सिको से अग्निशमन दल पहुंचे हैं, जो आग से जूझ रहे लगभग 14,000 लोगों की मदद करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी मदद की पेशकश की है।”
हमें सर्च में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि भारत की तरफ से वहां आग से निपटने के लिए वायुसेना के विमान भेजे गए हैं।
भारतीय वायुसेना के एक्स हैंडल से भी इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की गई है।
<
>
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के एक्स अकाउंट पर भी हमें इससे संबंधित कोई पोस्ट नहीं मिली।
वायरल वीडियो में दिख रहे विमानों पर भी भारतीय वायुसेना का चिह्न नहीं है। इनके कीफ्रेम निकालकर इन्हें गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें इनके बारे में कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। विश्वास न्यूज इन वीडियो क्लिप्स के समय और सटीक स्थान की कोई पुष्टि नहीं करता है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से विश्वास न्यूज़ द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)