प्रभु राम की नगरी से उनके ससुराल तक चलेगी देश की पहली ट्रेन, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

Edited By Radhika,Updated: 15 Jul, 2024 05:22 PM

the country s first train will run from lord ram s city to his in laws

अयोध्या यानि की प्रभु राम की नगरी से माता जानकी की नगरी जोकि जनकपुरी है, जाना काफी सुलभ होने वाला है। अब आप अयोध्या से जनकपुरी जाने के लिए रेलयात्रा का आनंद उठा सकते हैं। रेलवे द्वारा अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

नेशनल डेस्क: अयोध्या  यानि की प्रभु राम की नगरी से माता जानकी की नगरी जोकि जनकपुर है, जाना काफी सुलभ होने वाला है। अब आप अयोध्या से जनकपुरी जाने के लिए रेलयात्रा का आनंद उठा सकते हैं। रेलवे द्वारा अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भारत के किसी भी शहर से नेपाल के लिए सीधे जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी।

PunjabKesari

इसका संचालन रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। भारत के हिस्से में टिकट बुकिंग की सारी जिम्मेदारी इंडियन रेलवे करेगा, जबकि नेपाल में ये जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी। इसके अलावा ट्रेन के समय को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

PunjabKesari

अनुमान के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे। इनमें सेकेंड और थर्ड एसी के अलावा स्लीपर और जनरल कोच भी होंगे। ऐसी संभावना है कि इसे हफ्ते में एक ही दिन चलाया जाएगा। इसके बाद अगर इसे अच्छा रिस्पान्स मिलता है तो इसे अन्य दिनों में भी चलाया जाएगा। यह ट्रेन अयोध्या से शुरू होकर गोरखपुर नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा होते हुए जनकपुर पहुंचेगी। कहा जा रहा है कि इससे दोनों देशों को बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध भी मजबूत होंगे और  पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!