Edited By Pardeep,Updated: 08 Feb, 2025 12:31 AM
रामेश्वरम में 531 करोड़ रुपये की लागत से बने नये पंबन रेलवे पुल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह पुल भारत का एकमात्र ‘वर्टिकल लिफ्ट' पुल है, जिसमें 72.5 मीटर का ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन'...
रामेश्वरमः रामेश्वरम में 531 करोड़ रुपये की लागत से बने नये पंबन रेलवे पुल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह पुल भारत का एकमात्र ‘वर्टिकल लिफ्ट' पुल है, जिसमें 72.5 मीटर का ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन' है। पुल का यह हिस्सा लंबवत ऊपर उठा होता है।
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में रामेश्वरम द्वीप को भारत की मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए दक्षिणी रेलवे जोन द्वारा निर्मित यह नया पुल पांच वर्ष में बनकर तैयार हुआ। एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘यह पुल उद्घाटन के लिए तैयार है। सब कुछ तैयार है, बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने और इसका उद्घाटन करने का इंतजार है।''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संभवत: फरवरी के अंत तक इसका उद्घाटन करेंगे। कुल 2.1 किलोमीटर की लंबाई वाले इस पुल का निर्माण फरवरी 2019 में शुरू हुआ था और इसका निर्माण नवंबर 2024 में पूरा हुआ। पुल के ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन' का वजन 660 मीट्रिक टन है।अधिकारियों के अनुसार, नये पुल से शुरू में एक दिन में 12 रेलगाड़ियां को गुजारा जा सकता है और इनकी संख्या बाद में बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पुल पर रेलगाड़ियों की अधिकतम अधिकृत गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।