Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2025 01:39 PM
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश में कई सारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसकी जानकारी PMO की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई। जानकारी के मुताबिक पीएम वर्चुअली जम्मू-कशमीर और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन...
नेशनल डेस्क: सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश में कई सारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसकी जानकारी PMO की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई। जानकारी के मुताबिक पीएम वर्चुअली जम्मू-कशमीर और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जम्मू- कश्मीर में पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे क्नेक्टिविटी को बढ़ावा देने के मकसद से नई रेलवे डिज़ीवन का उद्घाटन करेंगे। इससे आस-पास के क्षेत्रों को फायदा होगा। पीएम मोदी इस नए रेलवे डिवीज़न का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इसी के साथ ये Northern Railways का छठा डिवीजन बन जाएगा।
समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस महीने के अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच 'वंदे भारत' ट्रेन का उद्घाटन भी करेंगे। प्रेस रिलीज में सामने आई जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में भी पीएम चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायागढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।