Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 04:13 PM

स्टारबक्स, दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन, पर 5 करोड़ डॉलर (करीब 435 करोड़ रुपए) का हर्जाना लगाया गया है। यह जुर्माना एक शख्स को दिया जाएगा जो स्टारबक्स की कॉफी से गंभीर रूप से जल गया था। इस मामले में आरोप है कि एक स्टारबक्स आउटलेट से खरीदी गई कॉफी का...
नेशनल डेस्क: स्टारबक्स, दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन, पर 5 करोड़ डॉलर (करीब 435 करोड़ रुपए) का हर्जाना लगाया गया है। यह जुर्माना एक शख्स को दिया जाएगा जो स्टारबक्स की कॉफी से गंभीर रूप से जल गया था। इस मामले में आरोप है कि एक स्टारबक्स आउटलेट से खरीदी गई कॉफी का ढक्कन ठीक से बंद नहीं था, जिसके कारण वह शख्स जल गया।
माइकल गर्सिया की दर्दनाक घटना
यह घटना 8 फरवरी 2020 को हुई थी। कैलिफोर्निया के डिलिवरी ड्राइवर, माइकल गर्सिया ने स्टारबक्स से 3 सुपर साइज कॉफी ऑर्डर की थी। एक कप का ढक्कन सही से बंद नहीं था और जब माइकल ने ट्रे अपने हाथ में ली, तो हॉट कॉफी उनकी गोद में गिर गई। इसके कारण माइकल के प्राइवेट पार्ट्स, कमर और जांघों पर थर्ड डिग्री जलन हो गई। इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और कई बार स्किन ग्राफ्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस हादसे ने माइकल का जीवन हमेशा के लिए बदल दिया।
कानूनी प्रक्रिया और जुर्माना
माइकल ने स्टारबक्स के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया और कैलिफोर्निया की अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत ने स्टारबक्स को 5 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया। भारतीय मुद्रा में यह राशि 434.78 करोड़ रुपए होती है।
माइकल का दर्द
'ट्रायल लॉयर्स फॉर जस्टिस' के अनुसार, इस घटना के बाद माइकल को पांच साल तक दर्द झेलना पड़ा और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ा। जलन और दर्द के अलावा, उन्होंने मानसिक आघात भी सहा। माइकल का केस लड़ने वाले वकील निक रोली ने कहा कि यह फैसला स्टारबक्स को जिम्मेदार ठहराने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्टारबक्स का रुख और अपील
स्टारबक्स ने इस फैसले पर असहमति जताई है और कहा कि यह जुर्माना बहुत अधिक है। कंपनी का कहना है कि वे हमेशा अपनी दुकानों में उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हैं और इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
समझौता प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारबक्स ने मुकदमे से पहले माइकल को 30 मिलियन डॉलर (करीब 261 करोड़ रुपए) का समझौता प्रस्ताव दिया था, जिसे माइकल ने स्वीकार करने के लिए तैयार था। हालांकि, माइकल ने यह शर्त रखी थी कि स्टारबक्स अपनी नीतियों में बदलाव करे और अपनी गलती के लिए सार्वजनिक माफी मांगे। जब कंपनी ने इस शर्त को मानने से इंकार किया, तो माइकल ने अदालत में मुकदमा दायर किया।