पान की तलब ने पहुंचाया जेल: आगरा में दुकान पर फायरिंग, दागीं 5 गोलियां, मची अफरातफरी

Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Dec, 2024 02:53 PM

the craving for paan took me to jail firing at a shop in agra 5 bullets fired

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां पान खाने की तलब ने एक शख्स को कानून की अवहेलना करने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली गेट के पास हुई इस घटना में शुभम भार्गव नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर ने पान की दुकान पर लाइन में लगे लोगों को...

नॅशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां पान खाने की तलब ने एक शख्स को कानून की अवहेलना करने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली गेट के पास हुई इस घटना में शुभम भार्गव नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर ने पान की दुकान पर लाइन में लगे लोगों को देखकर फायरिंग कर दी जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

क्या था पूरा मामला?

घटना के मुताबिक शुभम भार्गव को पान खाने की तलब लगी थी। जब वह पहले पान की दुकान पर गया तो वहां पहले से ही काफी लोग खड़े थे। इसके बाद वह दूसरी दुकान पर गया जहां भी कई ग्राहक खड़े थे। पान की तलब ने उसे इतना हताश कर दिया कि उसने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए पांच गोलियां चला दी।

फायरिंग के बाद मची अफरातफरी

शुभम भार्गव की फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोग डरकर भाग गए और दुकानदार भी छिप गया। फायरिंग के बाद वहां का माहौल डरावना हो गया। इसके बाद शुभम ने आराम से पान खाया और दुकान से बाहर निकल गया। पान खाने के बाद वह वहां से चला गया जबकि लोग उसकी हरकत को देखकर हैरान रह गए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस ने उसकी पिस्तौल और पांच खोखे बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शुभम भार्गव को आगरा का "रंगबाज" भी कहा जाता है जो अपनी दबंगई के लिए मशहूर है।

बता दें कि यह घटना न केवल पान की तलब के चलते हुई अव्यवस्था को दर्शाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि कुछ लोग अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कैसे करते हैं। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!