Edited By Pardeep,Updated: 11 Oct, 2024 09:42 PM
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों में शामिल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए दीवाली के बाद क्रमश: दो और तीन नवंबर को बंद होंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित दोनों धामों के कपाट बंद होने की तिथि दीवाली से...
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों में शामिल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए दीवाली के बाद क्रमश: दो और तीन नवंबर को बंद होंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित दोनों धामों के कपाट बंद होने की तिथि दीवाली से निर्धारित होती है। उनके बंद होने के समय का मुहूर्त शारदीय नवरात्र और दशहरा पर निकाला जाता है।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने शुक्रवार को बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट अन्नकूट पर्व पर दो नवंबर को अभिजित मुहूर्त में 12 बजकर 14 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद मां गंगा की डोली उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव में स्थापित कर दी जाएगी जहां शीतकाल के दौरान श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकेंगे।
यमुनोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के पर्व पर तीन नवंबर को बंद होंगे लेकिन उनके बंद होने का समय शनिवार को दशहरा पर निकाला जाएगा। उनके अनुसार कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की डोली उनके शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में स्थापित होगी ।