Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Feb, 2025 11:55 PM
![the death of two people in kathua and sopore was discussed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_54_47723638415-ll.jpg)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया मुलाकात के दौरान कठुआ और सोपोर में दो लोगों की मौत पर चर्चा हुई।
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया मुलाकात के दौरान कठुआ और सोपोर में दो लोगों की मौत पर चर्चा हुई। अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक दिन पहले उनकी आलोचना की थी। महबूबा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि शाह के साथ बैठक के दौरान अब्दुल्ला इन दोनों घटनाओं को उठाएंगे।
अब्दुल्ला ने गांदेरबल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक अच्छी भेंट थी। सोपोर हत्याकांड और कठुआ में हुई मौत समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बात पर जोर दिया गया कि पारदर्शी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए।'' अब्दुल्ला ने सोमवार को दिल्ली में अमित शाह से भेंट की थी। कठुआ जिले के बिलावर इलाके में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपी 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने के बाद चार फरवरी को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
वहीं, बारामूला जिले के सोपोर में पांच फरवरी को सेना की गोलीबारी में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। उसने कथित तौर पर एक जांच चौकी पर अपना वाहन रोकने से इनकार कर दिया था। इन दो मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से ‘‘उन लोगों के अलग-थलग पड़ने का खतरा है, जिन्हें हमें घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के मार्ग पर अपने साथ लेकर चलने की जरूरत है।''
अब्दुल्ला ने छह फरवरी को ‘एक्स' पर पोस्ट किया था, ‘‘मैंने इन घटनाओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है और आग्रह किया है कि दोनों घटनाओं की समयबद्ध, पारदर्शी तरीके से जांच की जाए। जम्मू-कश्मीर सरकार भी अपनी जांच का आदेश देगी।'' बुधवार को अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि शाह के साथ मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।