जल्द होगा सपना साकार, अब बनेगा 'नशा मुक्त पंजाब'

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Jan, 2025 05:03 PM

the dream will soon come true now punjab will become  drug free

पंजाब में नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने नशे के बड़े तस्करों को पकड़ने और छोटे स्तर पर नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत सरकार ने...

नेशनल डेस्क. पंजाब में नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने नशे के बड़े तस्करों को पकड़ने और छोटे स्तर पर नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत सरकार ने एंटी ड्रग हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट भी लॉन्च किए हैं।

PunjabKesari

पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9779-100-200 पर नागरिक नशे के तस्करों की शिकायत कर सकते हैं। पुलिस इस पर तुरंत कार्रवाई करती है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक सैकड़ों नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति इस नंबर पर शिकायत करता है, तो उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।

PunjabKesari

इसके अलावा पंजाब सरकार ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) का ऑफिस भी खोला है। इस कार्यालय का उद्देश्य नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाना है और नागरिकों को नशे से जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी देना है। इस हेल्पलाइन के जरिए न केवल नशे के तस्करों के बारे में जानकारी दी जा रही है, बल्कि नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को डॉक्टरों से चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जा रही है।

पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य में नशे के कारोबार पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और लोगों को नशा मुक्त समाज की ओर ले जाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!