Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Oct, 2024 10:10 PM
नशे में धुत युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मां के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।
नेशनल डेस्क : नशे में धुत युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मां के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है। रामपार्क विस्तार कॉलोनी में 27 वर्षीय संदीप सिंघल अपनी मां रुकमणी के साथ रहता है। संदीप शराब पीने का आदि है।
गुरुवार रात 8:30 बजे संदीप शराब के साथ एक बोतल पेट्रोल ले आया। शराब पीने के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने पानी आदि डालकर आग बुझाई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।