Edited By Radhika,Updated: 12 Mar, 2025 04:00 PM

भारत में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। निकोबार द्वीप समूह में इस भूकंप के बहुत जोरदार झटके आए, जिसकी तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर मापी गई। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके लगे।
नेशनल डेस्क: भारत में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। निकोबार द्वीप समूह में इस भूकंप के बहुत जोरदार झटके आए, जिसकी तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर मापी गई। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल पर थी।
भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भूकंप से लोग काफी डरे हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि की है और अंडमान निकोबार द्वीप पर रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
गुजरात में भी आए थे भूकंप के झटके-
इससे पहले, गुजरात में भी बीते दिन दो बार भूकंप आए थे। कच्छ जिले में मंगलवार सुबह 11:12 बजे भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता 3 रिक्टर स्केल पर मापी गई। इसका केंद्र रापर इलाके से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था। इससे पहले कच्छ में 2.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसका केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के बावजूद कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन इन घटनाओं ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है।