Edited By Pardeep,Updated: 14 Sep, 2024 12:25 AM
उत्तर प्रदेश के आगरा में सबमर्सिबल पंप के चैँबर बनाने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने अन्य परिजन के साथ मिलकर छोटे भाई और उसकी पत्नी को पिटाई कर दी।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में सबमर्सिबल पंप के चैँबर बनाने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने अन्य परिजन के साथ मिलकर छोटे भाई और उसकी पत्नी को पिटाई कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना अमरपुरा में उस समय हुई जब मनोज कुमार और उनकी पत्नी सलोनी राजपूत (अधिवकता) अपने घर में सबमर्सिबल पंप के चैंबर का निर्माण करा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मनोज के बड़े भाई और उसकी पत्नी सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे और सरिये से उनपर हमला कर दिया, जिसमें वे (वह और सलोनी) घायल हो गए।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनोज ने बताया कि पत्नी सलोनी को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जगदीशपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।