Edited By Radhika,Updated: 13 Mar, 2025 05:39 PM

नोएडा से बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि लड़की का प्रेम प्रसंग चल रह था।
नेशनल डेस्क : नोएडा से बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि लड़की का प्रेम प्रसंग चल रह था। प्रेम संबंध पर नेहा के परिवारजनों को आपत्ति थी। दोनों ने मंगलवार को चोरी- छिपे शादी की थी।
इस बात के बारे में जब पिता और पुत्र को पता चला तो उन्होंने मिलकर लड़की को मौत के घाट उतार दिया और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पिता भानु व भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है।