IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली रच देंगे नया इतिहास, रोहित और DK के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

Edited By Mahima,Updated: 22 Mar, 2025 09:20 AM

the first match of ipl 2025 will be historic for kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मैच में विराट कोहली के लिए बड़ा मौका है। वह T20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं। इसके साथ ही कोहली IPL में अपने 13,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। इस सीजन में कोहली के पास IPL...

नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन आज, 22 मार्च को शुरू हो रहा है। इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच खास होगा क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली इस मैच के साथ T20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं। 

कोहली का 400वां T20 मैच
विराट कोहली ने अब तक 399 T20 मैच खेले हैं और IPL 2025 का पहला मैच उनका 400वां T20 मैच होगा। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने T20 क्रिकेट में 400 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने 448 T20 मैच खेले हैं, जबकि दिनेश कार्तिक के नाम 412 मैच हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि T20 क्रिकेट में केवल कुछ ही खिलाड़ी इस मील के पत्थर तक पहुंचे हैं।

सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही T20 क्रिकेट में 13,000 रन का छुआ आंकड़ा 
विराट कोहली के लिए यह सीजन और भी खास है क्योंकि वह IPL 2025 के पहले मैच में T20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए केवल 114 रन की दरकार है। अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही T20 क्रिकेट में 13,000 रन का आंकड़ा छुआ है। इन बल्लेबाजों में क्रिस गेल (14562 रन), एलेक्स हेल्स (13610 रन), शोएब मलिक (13537 रन), और कायरन पोलार्ड (13537 रन) शामिल हैं। विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL के 252 मैचों में 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 705 चौके और 272 छक्के लगाए हैं। उनके नाम कुल 977 बाउंड्री IPL में दर्ज हैं और वह 1000 बाउंड्री लगाने के करीब हैं। उन्हें केवल 23 बाउंड्री की और जरूरत है।

टी20 क्रिकेट में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अब तक T20 क्रिकेट में 399 मैचों में 9 शतक और 97 अर्धशतक की मदद से 12886 रन बनाए हैं। उनकी औसत और स्ट्राइक रेट भी शानदार रही है। इस सीजन में कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, और उनका 13,000 रन का आंकड़ा आईपीएल 2025 के पहले मैच में पूरा होने की संभावना है। 

दुनिया के सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
अगर हम दुनिया भर के खिलाड़ियों की बात करें, तो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने 695 T20 मैच खेले हैं। पोलार्ड के अलावा, भारतीय क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के पास सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 

जानिए विराट कोहली की अब तक की क्रिकेट यात्रा
विराट कोहली ने 2008 में T20 क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और कई ICC टूर्नामेंट्स में अपनी टीम को सफलता दिलाई है। उनकी बल्लेबाजी तकनीक, मानसिक मजबूती और तेज़ रन चेज़ करने की क्षमता ने उन्हें एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज बना दिया है। T20 क्रिकेट में कोहली का नाम हमेशा ही सम्मान के साथ लिया जाता है और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट को अविस्मरणीय है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!