अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली तस्वीर आई सामने

Edited By Rahul Singh,Updated: 19 Mar, 2025 04:49 AM

the first picture of sunita williams came out after returning from space

अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। उनके चेहरे पर कामयाबी की सफलता झलकती हुई दिख रही है। हालांकि, उन्हें चलने में परेशानी आ रही है और वह सहारा लेकर खड़ी हो रही हैं।

नैशनल डैस्क : अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। उनके चेहरे पर कामयाबी की सफलता झलकती हुई दिख रही है। उन्होंने हाथ लहराते हुए सभी का शुक्रिया किया।

फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन से सबसे पहले बाहर निकलने वाले अंतरिक्ष यात्री निक हेग रहे। दूसरे नंबर पर बाहर रूसी अंतरिक्ष यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीसरे अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर रहे। इसके बाद सुनीता विलियम्स को निकाला गया। फ्लोरिडा में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लौटे चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की नासा ने पुष्टि की।

PunjabKesari

भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बनाए नए रिकॉर्ड

भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अपने सबसे लंबे समय तक रहने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। सुनीता ने एक ही मिशन में 286 दिन तक अंतरिक्ष में रहकर इतिहास रचा और नासा के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।

इससे पहले, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रूबियो के नाम एक दौरे में सबसे ज्यादा दिनों तक आईएसएस पर रहने का रिकॉर्ड था। वहीं, मार्क वांडे हेई ने 355 दिन इस अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए हैं, जो अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्ड है। इसके बाद स्कॉट केली, क्रिस्टिना कॉश और पेगी व्हिट्सन का नाम आता है।

इस आंकड़े के अनुसार, सुनीता विलियम्स अब एक ही मिशन में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की सूची में छठे स्थान पर आ गई हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अपने सहकर्मी एंड्रयू मॉर्गन के 272 दिन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!