Edited By Pardeep,Updated: 03 Feb, 2025 11:38 PM
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मंदिर में आयोजित भोज में खाना खाने से कम से कम 170 लोग बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रभावित लोग मामोनी कला ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मंदिर में आयोजित भोज में खाना खाने से कम से कम 170 लोग बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रभावित लोग मामोनी कला ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर के मुताबिक, शनिवार को शिवपुरी के एक मंदिर में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न गांवों के लोग पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ग्रामीण खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़े हैं। हालांकि, ऋषेश्वर ने कहा कि भोजन के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीमार पड़ने के वास्तविक कारण की पुष्टि होगी। उन्होंने बताया कि उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत करने वाले 170 लोगों की जांच की गई और उनका इलाज जारी है।
ऋषेश्वर के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रख रहा है और मामोनी कला, लड़ैपुरा और तर्पण का पुरबा गांवों में छह चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। ममोनी कला ग्राम पंचायत की सरपंच के पति विनोद मिश्रा ने कहा कि सामूहिक भोज में खाना खाने से 200 लोग बीमार पड़ गए। उन्होंने दावा किया कि 60 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य मरीजों को गांव में ही प्राथमिक उपचार दिया गया।