बिल्ली से डरकर भागी 3 साल की बच्ची, खौलते दूध के बर्तन में गिरी... दर्दनाक मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Mar, 2025 04:00 PM

the girl ran away in fear from the cat fell into a pot of boiling milk

राजस्थान के डीग जिले में एक तीन साल की बच्ची का गर्म दूध के बर्तन में गिरकर बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। यह घटना 25 मार्च की शाम की है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का नाम सारिका था और उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था, जहां...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के डीग जिले में एक तीन साल की बच्ची का गर्म दूध के बर्तन में गिरकर बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। यह घटना 25 मार्च की शाम की है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का नाम सारिका था और उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कामां पुलिस के अनुसार, सारिका के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं और वह इस दुखद घटना में अपने परिवार के साथ शामिल नहीं हो सके। बच्ची के परिवार का घर कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में है।

सारिका के दादा हरिनारायण ने बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर चूल्हे के पास रखा था। इसी बीच छत पर एक बिल्ली आ गई, जिसे देखकर बच्ची डरकर भागने लगी। भागते वक्त वह गर्म दूध के बर्तन से टकरा गई और बर्तन में गिर गई। इस दुर्घटना के बाद परिवार ने उसे तुरंत कामां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया। वहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिवार ने तत्काल मदद के लिए अस्पताल का रुख किया, लेकिन बच्ची की गंभीर स्थिति के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। यह घटना पूरे परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गई है, खासकर इसलिए कि बच्ची के पिता इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार के साथ नहीं रह सके।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!