Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Aug, 2024 12:23 PM
अमृतसर देहाती के कस्बा जंडियाला के गांव तारागढ़ के पास एक दूध विक्रेता कुलबीर सिंह (40) की वीरवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच के बाद इस हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। कुलबीर की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका की मौत के...
नेशनल डेस्क. अमृतसर देहाती के कस्बा जंडियाला के गांव तारागढ़ के पास एक दूध विक्रेता कुलबीर सिंह (40) की वीरवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच के बाद इस हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार, कुलबीर की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका की मौत के मामले से जुड़ी है। कुलबीर पर पहले प्रेमिका की मौत के आरोप में जेल में रह चुका था। प्रेमिका के परिवार वालों ने ही उसे सुपारी देकर हत्या करवाई है।
यह जानकारी मृतक कुलबीर के पिता अमरीक सिंह ने दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो कुलबीर की पूर्व प्रेमिका के परिवार के सदस्य हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कुलबीर की हत्या सुपारी देकर अमेरिका में बैठे कुछ लोगों ने करवाई है।
गांव धारड़ निवासी कश्मीर सिंह ने अपने रिश्तेदार जगरूप सिंह के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया। जगरूप सिंह ने दो शार्प शूटरों को हायर किया, जिन्होंने कुलबीर की हत्या की। पुलिस ने धारड़ निवासी जगरूप सिंह, कश्मीर सिंह, इकबाल कौर, तख्तू चक्क और जिला तरनतारन के वरिंदर सिंह और सुक्खा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात को कुलबीर सिंह की हत्या तब की गई जब वह गांव तलावां में दूध देने के लिए लोगों के घरों में जा रहा था। जब वह अपनी कार में दूध देकर घर लौट रहा था, दो हमलावरों ने उसे रोका और कार का शीशा खटखटाकर खुलवाया। जैसे ही कुलबीर ने शीशा खोला, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कुलबीर को तीन गोलियां एक कान में, एक सिर में और एक हाथ में लगीं।