Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jan, 2025 11:56 PM
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने सरकारी स्कूली शिक्षा को बर्बाद करने का संकल्प कर लिया है और यही कारण है कि सरकारी स्कूलों के नामांकन...
नेशनल डेस्क : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने सरकारी स्कूली शिक्षा को बर्बाद करने का संकल्प कर लिया है और यही कारण है कि सरकारी स्कूलों के नामांकन में लाखों विद्यार्थियों की कमी हुई है। गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आज ही मीडिया में सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर एवं जूते तक नहीं मिल पाने की खबरें आईं और अब सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति बना दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के भारी दबाव में है इसलिए एक साल होने के बाद ऐसा फैसला लेना पड़ा है क्योंकि इन स्कूलों में निशुल्क अथवा बेहद कम फीस में ही बच्चे अच्छी शिक्षा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर इन स्कूलों में कोई कमी दिखाई दे रही है तो वह उन्हें सुधार के लिए कदम उठाती परन्तु यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर आमादा दिखाई देती है।