8 लाख वर्ष पूर्व के महान योद्धा ने खुद सुनाई अपनी गाथा, जानिए कौन है सात्यकि

Edited By Mahima,Updated: 12 Nov, 2024 02:49 PM

the great warrior of 8 lakh years ago narrated his own story

सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की आगामी पुस्तक है, जो द्वापर युग के महान योद्धा सात्यकि से एक अद्भुत मुलाकात पर आधारित है। इस पुस्तक में सात्यकि के जीवन और भगवान श्री कृष्ण के साथ उसकी भूमिका को उजागर किया गया है।...

नेशनल डेस्क: Satyaki Dwapar Ka Ajey Yodha : द्वापर युग, हिंदू धर्म के चार युगों में से तीसरा युग है। हिंदू शास्त्रों के मुताबिक आज के समय से लगभग करीब 8 लाख वर्ष पहले द्वापर युग चल रहा था। इस युग में भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म लेकर कंस जैसे दुष्टों का नाश किया था। भगवान श्री कृष्ण ने इस युग में सैकड़ो युद्ध किये और इन सभी धर्म युद्धों में सात्यकि परछाई की तरह भगवान श्री कृष्ण के साथ रहे। 

हालांकि अब तक देखा गया है कि श्री कृष्ण गाथाओं में सात्यकि की चर्चा बहुत कम है परंतु उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है।  हाल ही में एक अद्भुत घटना हुई और एक प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह का सात्यकि से साक्षात्कार हुआ और उन्होंने अपनी पूरी गाथा डायरेक्टर दुष्यंत को सुनाई। हालांकि आज के समय इस बात का गले से उतरना मुश्किल होगा परंतु डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के द्वारा लिखी गई पुस्तक 32 अध्यायों की लंबी गाथा है जो "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" के नाम से आ रही है ।

Satyaki Dwapar Ka Ajey Yodha किताब इतिहास के बहुत से छुपे हुए रहस्यों को दर्शाती है। जानकारी के मुताबिक यह सभी 32 अध्याय सात्यकि द्वारा सुनाए गए एवं डायरेक्टर दुष्यंत द्वारा लिखे गए। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की शीघ्र प्रकाशित हो रही किताब "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" का टीजर यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ। जिसे अब तक करीब डेढ लाख लोग देख चुके है।

प्रोजेक्ट के मीडिया प्रभारी एवं मीडिया हिंदुस्तान के संस्थापक सागर जोशी ने बताया कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस बेहद रोमांचक पुस्तक का ऑडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। जाट जाति से सम्बंधित इस प्रोजेक्ट निर्देशक के मुताबिक इस किताब में जाटों के वास्तविक परिचय ज्ञात संघ को लेकर कुछ विस्मयकारक खुलासे होंगे। शीघ्र ही इंडी प्रैस के माध्यम से ये पुस्तक विश्व भर में उपलब्ध होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!