mahakumb

शादी के चंद घंटो बाद ही दूल्हे की दर्दनाक की मौत, दूल्हे की खबर सुनकर दुल्हन भी हुई बेहोश

Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Feb, 2025 06:13 PM

the groom died a painful death just a few hours after the wedding

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी के महज 12 घंटे बाद दूल्हे की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेने के लिए कार में निकला था।

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी के महज 12 घंटे बाद दूल्हे की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेने के लिए कार में निकला था। रास्ते में उसकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

मोहल्ला ठाकुरद्वारा के रहने वाले रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। उनके बेटे सतीश की शादी गुरुवार को मीरगंज के संग्रामपुर गांव की स्वाति से हुई थी। शादी के बाद रात में कुछ मेहमानों के लिए मिठाई लाने के लिए सतीश अपने दोस्तों के साथ कार से बाजार जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।

यह हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में बैठे अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई और घर में मातम छा गया। परिवारवाले रो-रोकर बुरा हाल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!