Edited By Pardeep,Updated: 12 Mar, 2025 11:15 PM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों की जान ले ली और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना देहरादून के साईं मंदिर के पास हुई, जहां कार ने सड़क पर पैदल चल रहे और स्कूटी सवार लोगों को कुचलते हुए...
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों की जान ले ली और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना देहरादून के साईं मंदिर के पास हुई, जहां कार ने सड़क पर पैदल चल रहे और स्कूटी सवार लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कार कई लोगों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है।
हादसा कैसे हुआ?
घटना उस समय हुई जब लोग साईं मंदिर के पास सड़क पर चल रहे थे। अचानक तेज रफ्तार से आ रही चंडीगढ़ नंबर की कार ने बिना किसी रुकावट के पैदल चल रहे लोगों और स्कूटी सवारों को टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और हिट एंड रन मामला
हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी गढ़वाल, एसएसपी और स्थानीय पुलिस बल ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मामले को हिट एंड रन के तौर पर दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में चार से पांच लोग सवार थे, लेकिन अभी तक कार के चालक की पहचान नहीं हो पाई है।