Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jan, 2025 05:32 PM
केरल के कोल्लम जिले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक कहने की वजह से जेल जाना पड़ा। अब्दुल बासित नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर सलाखों के पीछे भिजवा दिया। बासित पर तीन तलाक के आरोप में मामला दर्ज किया गया...
नेशनल डेस्क: केरल के कोल्लम जिले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक कहने की वजह से जेल जाना पड़ा। अब्दुल बासित नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर सलाखों के पीछे भिजवा दिया। बासित पर तीन तलाक के आरोप में मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, बासित (32 वर्ष) को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह फिलहाल चावरा उप जेल में है। बासित की पत्नी ने शिकायत में कहा कि उसने पहले अपनी शादी के बारे में बासित से जानकारी ली थी, लेकिन उसने उसे यह नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा था। इसके बाद बासित ने उसे एक किराए के मकान में भेज दिया, क्योंकि उसकी पहली पत्नी परिवार के घर में रह रही थी।
पत्नी ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
पत्नी ने आरोप लगाया कि बासित ने उसे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया। इसके अलावा, उसने उसे धमकी दी कि वह किसी और महिला से शादी कर लेगा। दोनों के बीच झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई।
फोन पर तीन तलाक कहकर खत्म किया रिश्ता
19 जनवरी को बासित ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक कहकर अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बासित के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।