mahakumb

बच्चों के कपड़े बेचने वाली FirstCry कंपनी के IPO ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल, हर एक शेयर पर इतना फायदा

Edited By Mahima,Updated: 13 Aug, 2024 12:21 PM

the ipo of firstcry a company selling children s clothes

बच्चों के कपड़े और अन्य उत्पादों की ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions Limited) के शेयरों की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई है।

नई दिल्ली: बच्चों के कपड़े और अन्य उत्पादों की ई-कॉमर्स कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions Limited) के शेयरों की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

IPO में मिले शानदार रिटर्न
फर्स्टक्राई के IPO की कीमत 465 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर 186 रुपये का लाभ हुआ है। एक लॉट, जिसमें 32 शेयर शामिल थे, पर निवेशकों को लगभग 5,952 रुपये की कमाई हुई है। IPO  के सब्सक्रिप्शन के दौरान, ग्रे-मार्केट में पहले से ही इसके अच्छे प्रदर्शन के संकेत मिल रहे थे।

IPO की डिटेल्स
फर्स्टक्राई का IPO 6 अगस्त से 8 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO के तहत कंपनी ने 4,193.73 करोड़ रुपये का इश्यू साइज रखा था। इसमें 35,827,957 फ्रेश शेयर 1666 करोड़ रुपये की कीमत के थे और 54,359,733 शेयर 2527.73 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए गए थे। कंपनी ने 440-465 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था और निवेशकों ने इसके लिए 32 शेयरों का लॉट साइज चुना था। 

ग्रे-मार्केट संकेत और सब्सक्रिप्शन स्टेटस
फर्स्टक्राई IPO को ग्रे-मार्केट में पहले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। IPO के लिए क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) की ओर से 19.30 गुना, नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 4.68 गुना, और रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 

फर्स्टक्राई के भविष्य की संभावनाएं
फर्स्टक्राई की IPO लिस्टिंग ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि कंपनी के भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। शेयर बाजार में इस शानदार लिस्टिंग से कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है और निवेशकों की नजरें अब इसके भविष्य के प्रदर्शन पर हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!