इन 9 करोड़ लोगों की नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा! WEF डाटा में हुए कई बड़े खुलासे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jan, 2025 06:58 PM

the jobs of these 9 crore people are in danger

आने वाला समय बड़े बदलावों से भरा हुआ है। जहां कुछ नौकरियां समाप्त होंगी, वहीं नई और उभरती हुई नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 2025 की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 17 करोड़ नई नौकरियां...

नेशनल डेस्क : आने वाला समय बड़े बदलावों से भरा हुआ है। जहां कुछ नौकरियां समाप्त होंगी, वहीं नई और उभरती हुई नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 2025 की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 17 करोड़ नई नौकरियां आएंगी। वहीं, कुछ सेक्टरों में नौकरियों में गिरावट का भी अनुमान है, जिसके कारण करीब 9.2 करोड़ नौकरियां समाप्त हो सकती हैं।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव मुख्य रूप से

नई तकनीकी प्रगति,
हरित बदलाव (ग्रीन बदलाव),
आर्थिक बदलाव, और
जनसंख्या संबंधी बदलावों के कारण होंगे।

नई नौकरियों के अवसर

रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में कुछ क्षेत्रों में नौकरियों की भारी बढ़ोतरी होगी। इनमें प्रमुख हैं:

  • कृषि मजदूर
  • हल्के ट्रक और डिलीवरी सेवा चालक
  • सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपर
  • नर्सिंग प्रोफेशनल्स
  • शॉप सेल्सपर्सन
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन टीचर्स
  • सामाजिक कार्य और परामर्श पेशेवर

कम होने वाली नौकरियां

कुछ क्षेत्रों में नौकरियों में भारी गिरावट आ सकती है। इनमें शामिल हैं:

कैशियर और टिकट क्लर्क
प्रशासनिक सहायक और कार्यकारी सचिव
क्लीनर और हाउसकीपर
डेटा एंट्री क्लर्क
ग्राफिक डिजाइनर
बैंक टेलर और संबंधित क्लर्क

भविष्य में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक नौकरी के बाजार में 39% प्रमुख कौशल बदलने की उम्मीद है। इसमें तकनीकी कौशल सबसे महत्वपूर्ण होंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा, साइबर सिक्योरिटी, और तकनीकी साक्षरता जैसे कौशल शामिल होंगे। इसके अलावा, सभी कंपनियों के लिए निरंतर सीखने (upskilling) और नई चीजें सीखने की क्षमता (reskilling) महत्वपूर्ण होगी।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का सेंटर फॉर द न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटी विभिन्न व्यवसायों, शिक्षण संस्थानों और सरकारों के साथ मिलकर लोगों को इन बदलावों के लिए तैयार कर रहा है। इसके तहत Jobs Initiative और Reskilling Revolution जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!