अब कटरा-श्रीनगर जाना होगा आसान, दिल्ली से घाटी तक का सफर होगा तेज

Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2025 11:53 AM

the journey from delhi to the srinagar will be faster

अगर आप न्यू ईयर पर बर्फीली वादियों की सैर करने जाने वाले हैं, तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए। दरअसल, नॉर्दर्न रेलवे ने 203 किमी लंबे कटरा-श्रीनगर रूट के लिए तीन नई यात्री ट्रेनों की घोषणा की है। इसके तहत, यदि आप दिल्ली से कटरा और फिर श्रीनगर तक यात्रा...

नेशनल डेस्क: अगर आप न्यू ईयर पर बर्फीली वादियों की सैर करने जाने वाले हैं, तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए। दरअसल, नॉर्दर्न रेलवे ने 203 किमी लंबे कटरा-श्रीनगर रूट के लिए तीन नई यात्री ट्रेनों की घोषणा की है। इसके तहत, यदि आप दिल्ली से कटरा और फिर श्रीनगर तक यात्रा करते हैं, तो वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए लगभग 800 किमी का सफर 12 घंटे 20 मिनट में पूरा होगा। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करने पर यह समय 14 से 16 घंटे तक हो सकता है। हालांकि, रेलवे ने नई ट्रेनों की बुकिंग की तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया है। इस रूट पर सबसे बड़ी बाधा टी-33 टनल में पहाड़ से पानी के लीकेज की समस्या थी, जो तीन महीने पहले ही हल हो गई, और तब से ट्रैक का काम शुरू हो सका।

PunjabKesari

इस समय पर वापसी के लिए चलेगी ट्रेन-

श्रीनगर से पहली मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 चलेगी, जो दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी। फिर वंदेभारत दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और 3:55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद एक और मेल दोपहर 3:10 बजे चलेगी, जो शाम साढ़े 6 बजे पहुंचेगी।

पहली ट्रेन वंदे भारत चलेगी, बीच में 7 स्टेशन होंगे...

कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है, जिसे "श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर ट्रेन" नाम दिया गया है। यह ट्रेन सेमी हाईस्पीड होगी और 70-75 किमी/घंटे की गति से चलेगी। इस ट्रेन का रास्ता रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंज और विजवेहरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!