The Kashmir Files ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट, डायरेक्टर विवेक ने ट्वीट कर कही यह बात

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jan, 2023 12:58 PM

the kashmir files shortlisted for the oscars

कश्मीर पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर  डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बड़ी खबर शेयर की है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नेशनल डेस्क: कश्मीर पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर  डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बड़ी खबर शेयर की है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को उन फीचर फिल्म निर्माणों की सूची की घोषणा की जो 95वें अकादमी पुरस्कार के लिए पात्र हैं। 95वें ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्में पात्र हैं और इनमें से एक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी शॉर्टलिस्ट हुई है।

PunjabKesari

विवेक अग्निहोत्री ने इसको लेकर ट्वीट किया, #TheKashmirFiles को #Oscars2023 की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष। एक अन्य ट्वीट में अग्निहोत्री ने लिखा कि पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणियों के लिए चुने गए हैं। यह तो बस शुरुआत है। आगे एक लंबा सफर है। कृपया उन सभी को आशीर्वाद दें।

RRR movie TV premieres details

हालांकि केवल लिस्ट में शामिल होने से यह गारंटी नहीं है कि फिल्म 24 जनवरी को घोषित होने वाले अकादमी पुरस्कारों के अंतिम नामांकन में भी होंगी। भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर भेजी गई पान नलिन की ‘छेलो शो' के अलावा विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स', मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव', ‘तुझ्या साठी काही', आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नंबी इफैक्ट', ‘इराविन निझल' और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना' भी इस सूची में शामिल हैं।

Kantara OTT release: now streaming on Prime Video in Kannada, Telugu, and  more languages

भारतीय फिल्म ‘छेलो शो', ‘RRR', ‘ऑल दैट ब्रीथ्स' और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' पहले ही चार श्रेणियों के लिए ऑस्कर की ‘शॉर्टलिस्ट' में जगह बना चुकी हैं। यह संभवत: पहली बार है जब भारत ने चार श्रेणियों में ऑस्कर ‘शॉर्टलिस्ट' में जगह बनाई है। इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नामांकनों की घोषणा की जाती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!