Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2025 03:45 PM

आज यानि की 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जा रही है। सरकार ने इस मौके पर पहले ही सरकारी छुट्टी और ड्राई- डे का ऐलान किया गया था। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के एक्सामिनेशन विभाग ने अप्रैल महीने में ड्राई डे की तारीखों की लिस्ट जारी की है।
नेशनल डेस्क : आज यानि की 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जा रही है। सरकार ने इस मौके पर पहले ही सरकारी छुट्टी और ड्राई- डे का ऐलान किया गया था। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के एक्सामिनेशन विभाग ने अप्रैल महीने में ड्राई डे की तारीखों की लिस्ट जारी की है। इस सूची के मुताबिक, दिल्ली में तीन दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं, जिसमें शराब की बिक्री, खरीदारी और परोसने पर रोक होगी।
कब-कब होंगे ड्राई डे?
6 अप्रैल (राम नवमी): इस दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें और ठेके बंद रहेंगे।
10 अप्रैल (महावीर जयंती): महावीर जयंती के मौके पर भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
18 अप्रैल (गुड फ्राइडे): गुड फ्राइडे पर भी दिल्ली में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

मई में भी रहेगा एक ड्राई डे-
दिल्ली सरकार ने मई में भी एक ड्राई डे घोषित किया है।
12 मई (बुद्ध पूर्णिमा): बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी दिल्ली में ठेके बंद रहेंगे।
उल्लंघना करने पर होगी कार्रवाई-
अगर किसी रेस्तरां, पब, बार या शराब की दुकान में ड्राई डे के दौरान शराब बेची जाती है या परोसी जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियम के तहत, ऐसे स्थानों का लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।