महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक... ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए हो रहा झगड़ा: PM मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Nov, 2024 01:33 PM

the maha aghadi vehicle has neither wheels nor brakes pm s attack

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी धुले की इस धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरे अपनापन के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं। जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। आज उन्होंने धुले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा। अगले 5 साल महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है। पीएम ने कहा, ''दूसरी तरफ, महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है।"

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी धुले की इस धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरे अपनापन के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं। जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है। मैं 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपके बीच आया था... मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के लिए अनुरोध किया था। आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी। आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं। धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।"
PunjabKesari
हम जैसे लोग जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा, "हर किसी का राजनीति में आने पर अपना लक्ष्य होता है। हम जैसे लोग जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए राजनीति का आधार लोगों को लूटना है। जब लोगों को लूटने की नीयत रखने वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सत्ता में आते हैं, तो वे विकास को रोकते हैं और हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं। महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं। इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया। इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को रोका, वधावन पोर्ट के काम में बाधा डाली... महाआघाड़ी के लोगों ने हर उस योजना को रोका जो महाराष्ट्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली थी।"


पूरे देश में हो रही लाडकी बहन योजना की चर्चा- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। महायुति सरकार की लाडकी बहन योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है। कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ़ कोर्ट भी जा चुके हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे।"
PunjabKesari
हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा
पीएम मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा। ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं। किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है... महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!