Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Nov, 2024 12:20 AM
दिल्ली में रविवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने रविवार...
नेशनल डेस्क : दिल्ली में रविवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने रविवार रात को मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सोमवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विभाग ने बताया, “सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।” विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।