Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jan, 2025 04:05 PM
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। यह घटना मंदिर में मौजूद लोगों के लिए अकल्पनीय थी और उन्होंने भय के साथ 'हर-हर शंभू' और 'ओम नम:...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। यह घटना मंदिर में मौजूद लोगों के लिए अकल्पनीय थी और उन्होंने भय के साथ 'हर-हर शंभू' और 'ओम नम: शिवाय' का जाप करना शुरू कर दिया।
मंदिर में मची अफरा तफरी
मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव का है। यहां के निवासी 50 वर्षीय बिहारीलाल ने शनिवार को अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और लोग चौंक गए। बिहारीलाल के परिजनों ने उसे देखा और तुरंत उसे अस्पताल ले गए।
अस्पताल में भर्ती घायल
परिजनों ने घायल बिहारीलाल को महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें....
- नशेड़ी ने 7 साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत, पुलिस से बोला- बस यूं ही मार डाला
UP के बागपत जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां के थाना दोघट क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे की कैंची घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान अफजाल के रूप में हुई है, जो बृहस्पतिवार सुबह से लापता था।