Edited By Mahima,Updated: 23 Aug, 2024 03:36 PM
भारत और पाकिस्तान में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े काफी अलग-अलग हैं, जो इन दोनों देशों के आर्थिक और बाजार स्थितियों को दर्शाते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने यह तथ्य उजागर किया है कि पाकिस्तान में सालभर में बिकने वाली गाड़ियों की संख्या दिल्ली में...
नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े काफी अलग-अलग हैं, जो इन दोनों देशों के आर्थिक और बाजार स्थितियों को दर्शाते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने यह तथ्य उजागर किया है कि पाकिस्तान में सालभर में बिकने वाली गाड़ियों की संख्या दिल्ली में केवल 15 दिन में बिक जाती है।
पाकिस्तान में कारों की बिक्री
पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अनुसार, पाकिस्तान में साल 2023 के दौरान केवल 30,662 गाड़ियां बेची गईं। इसमें प्रमुख कार मॉडल सुजुकी बोलन (ओमनी वैन) और सुजुकी ऑल्टो शामिल थे। पाकिस्तान में एक सुजुकी ऑल्टो की कीमत भारत की तुलना में कई गुना अधिक है। जहां भारत में यह कार चार लाख रुपये के आसपास मिलती है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 30 लाख रुपये के करीब है।
दिल्ली में गाड़ियों की बिक्री
वहीं, भारत की राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े काफी अधिक हैं। साल 2023 में दिल्ली में 6.5 लाख से अधिक गाड़ियां बिकीं। इसका मतलब है कि दिल्ली में हर दिन औसतन 1800 से ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं। इस आंकड़े को देखते हुए, दिल्ली में 15-16 दिन में बिकने वाली गाड़ियों की संख्या पाकिस्तान में पूरे साल में बिकने वाली गाड़ियों की संख्या को पार कर जाती है।
भारत में गाड़ियों की बढ़ती मांग
भारत में गाड़ियों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। साल 2023 में पूरे देश में 41.08 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई, जो पाकिस्तान की बिक्री की तुलना में काफी अधिक है। इस आंकड़े में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर जैसी प्रमुख कंपनियों का योगदान शामिल है। इस तुलना से साफ होता है कि भारत के बड़े शहरों में गाड़ियों की मांग और बिक्री पाकिस्तान की तुलना में बहुत अधिक है। दिल्ली की बिक्री का आंकड़ा पाकिस्तान की सालभर की बिक्री से कहीं अधिक है, जो भारतीय बाजार की गहरी और विशाल मांग को दर्शाता है।