Edited By Radhika,Updated: 06 Feb, 2025 11:21 AM
कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में एक सात साल के बच्चे के गाल पर चोट लगी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने घाव पर टांके लगाने की सलाह दी थी। लेकिन एक नर्स ने गलती से घाव पर फेविकोल लगा दिया, जिससे बच्चे को बहुत तकलीफ हुई।
नेशनल डेस्क : कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में एक सात साल के बच्चे के गाल पर चोट लगी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने घाव पर टांके लगाने की सलाह दी थी। लेकिन एक नर्स ने गलती से घाव पर फेविकोल लगा दिया, जिससे बच्चे को बहुत तकलीफ हुई। इस गलती के बाद अस्पताल ने नर्स को सस्पेंड कर दिया। यह घटना 5 फरवरी 2025 को हुई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है, क्योंकि यह गंभीर लापरवाही थी।
<
>
7 साल के बच्चे, गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी, के चेहरे पर गहरा घाव था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घाव इतना गहरा था कि उस पर टांके लगाने थे, लेकिन नर्स ने गलती से फेविकोल लगा दिया। इस वजह से बच्चे के गाल पर निशान पड़ने का दावा किया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता ने उस नर्स का वीडियो बना लिया, जिसने यह गलती की थी। नर्स का नाम ज्योति बताया जा रहा है। नर्स का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं।
लोगों को ज्योति नाम की नर्स की शर्मनाक गलती से गुस्सा आ गया है। अस्पताल अधिकारियों ने तो उसे सस्पेंड कर दिया, लेकिन उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया, जिससे और भी लोग नाराज हो गए। बुधवार को उसे आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया। यह फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि घावों के इलाज में फेविकोल जैसी चिपकाने वाली चीज़ों का इस्तेमाल सही नहीं है। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल उपयोग के लिए नहीं है और इससे संक्रमण हो सकता है।