Edited By Pardeep,Updated: 06 Aug, 2024 05:08 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। उसने मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अब पुलिस ने उस...
नेशनल डेस्कः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। उसने मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पान की दुकान चलाता है आरोपी
मुख्यमंत्री कार्यालय को धमकी भरा मेल भेजने वाले अभियुक्त का नाम मोहम्मद जाहिद है और उसकी उम्र 51 साल बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता है और वहां पान की दुकान चलाता है।
अलकायदा के नाम से आई थी धमकी
पटना के सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से आई थी। अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय को एक मेल आया था। इसके बाद एटीएस ने मामले की जांच करने के बाद पटना के सचिवालय थाने में FIR दर्ज कर ली थी। मामले की जांच शुरू कर के सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया था और आला अधिकारियों ने इस पर नजर बना रखी थी।