Fact Check: तिहाड़ जेल के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' के बैनर वाली तस्वीर फेक है

Edited By Mahima,Updated: 10 Jan, 2025 12:05 PM

the picture of the banner kejriwal will come outside tihar jail is fake

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिल्ली स्थित तिहाड़ सेंट्रल जेल के गेट के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' का बैनर लगा हुआ है। यूजर्स आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व...

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिल्ली स्थित तिहाड़ सेंट्रल जेल के गेट के बाहर 'केजरीवाल आएंगे' का बैनर लगा हुआ है। यूजर्स आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुटकी लेते हुए इस तस्वीर को साझा कर रहे हैं।

PunjabKesari

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। तिहाड़ जेल की मूल तस्वीर में केजरीवाल का बैनर अलग से जोड़ा गया है। केजरीवाल के इस बैनर की तस्वीर आम आदमी पार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है। इसके नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे।

PunjabKesari

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद एक अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। करीब 156 दिनों के बाद 13 सितंबर 2024 को उन्हें जमानत मिल गई थी। यूजर्स इसी संदर्भ में तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तिहाड़ जेल के बाहर बैनर टंगा हुआ है। जिसपर लिखा हुआ है- फिर आयेंगे केजरीवाल।'

PunjabKesari

फैक्ट चेक: एडिटेड है वायरल तस्वीर
वायरल तस्वीर को देखने पर हमने पाया कि वहां कोई एडवरटाइजिंग बोर्ड मौजूद नहीं है। केजरीवाल वाले बैनर की तस्वीर अलग से चिपका दी गई है। आगे हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें तिहाड़ जेल से संबंधित खबरों में फाइल फोटो के रूप में इसका इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें। इंडिया टीवी की रिपोर्ट में मूल तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को दिया गया है। तस्वीरों में वायरल तस्वीर में दिख रहा बैरिकेड भी मौजूद है।

PunjabKesari

हमने 'केजरीवाल आएंगे' के बैनर को भी रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके जरिए हमें AAP के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर मिली। इसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर के समान इस बैनर में भी सिलवटें बनी हुई हैं। आम आदमी पार्टी ने अगस्त 2024 में दिल्ली चुनावों के मद्देनजर 'केजरीवाल आएंगे' कैंपेन की शुरुआत की थी। इसके तहत शहर में जहग-जगह ये पोस्टर लगाए गए थे। वायरल तस्वीर वाला पोस्टर दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर लगाया गया था। इससे स्पष्ट है इन दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फर्जी तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।
 

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!