Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Sep, 2024 06:44 PM
टेक दिग्गज एप्पल 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। नए आईफोन मॉडल्स आने से पहले ही कई पुराने मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप नया आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।
नेशनल डेस्क : टेक दिग्गज एप्पल 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। नए आईफोन मॉडल्स आने से पहले ही कई पुराने मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप नया आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।
फिलहाल, iPhone 15 Plus वेरिएंट पर खास डिस्काउंट मिल रहा है। यह अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है, जिससे आप इसे काफी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। एप्पल हर साल नई आईफोन सीरीज पेश करता है, और इस बार कंपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज के आने से पहले, पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतें काफी घट गई हैं, जिससे आपको अच्छा ऑफर मिल रहा है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में पुराने आईफोन मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर लागू है। तो अगर आप iPhone 15 को सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं, तो यह सही समय है। आइए, हम आपको इस डिस्काउंट ऑफर की पूरी जानकारी देते हैं।
इस पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही iPhone 15 पर शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन अगर आप सबसे ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट से खरीदारी करना बेहतर रहेगा। फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट पर अब भारी छूट मिल रही है। इस समय इसकी कीमत 89,600 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट ने इस पर 15% डिस्काउंट दे दिया है। इसका मतलब है कि आप इसे सिर्फ 75,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ, आप 13,601 रुपये की बचत कर सकते हैं।