mahakumb

कम उम्र की महिलाओं और युवाओं में बढ़ रहा कैंसर का खतरा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jan, 2025 07:17 PM

the risk of cancer is increasing in younger women and youth

'अमेरिकन कैंसर सोसायटी' की नई रिपोर्ट काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या तो कम हुई है, लेकिन कम उम्र की महिलाओं और युवा व्यस्कों में कैंसर का मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट 'A Cancer Journal for...

नेशनल डेस्क : 'अमेरिकन कैंसर सोसायटी' की नई रिपोर्ट काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या तो कम हुई है, लेकिन कम उम्र की महिलाओं और युवा व्यस्कों में कैंसर का मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट 'A Cancer Journal for Clinicians' में प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में 1991 से 2022 के बीच कैंसर मृत्यु दर में 34% की कमी आई है।

हालांकि, कैंसर के इलाज में सुधार और जल्दी पहचान की वजह से कुल मौतों में कमी आई है, लेकिन यह सभी प्रकार के कैंसर के लिए सही नहीं है। कुछ खास कैंसर जैसे माउथ, पैंक्रियाटिक, ओवेरियन और लिवर कैंसर में मृत्यु दर बढ़ी है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 50 साल से कम उम्र की महिलाओं में कैंसर की दर पुरुषों से 82% अधिक हो गई है। डॉक्टर इसके लिए खराब लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव को जिम्मेदार मानते हैं। वहीं, 50 साल से कम उम्र के पुरुषों में मेलेनोमा, नॉन-हॉजकिन लिंफोमा और प्रोस्टेट जैसे सामान्य कैंसर की दर कम हो रही है।

मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर (MSK) के शोधकर्ताओं ने एक नए रिसर्च में बताया कि उम्र बढ़ने के साथ कैंसर का खतरा कम हो जाता है। उनका कहना है कि फेफड़े के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा 70 से 85 साल की उम्र तक कम हो जाता है। यह रिसर्च इस बात को समझने में मदद करता है कि क्यों बढ़ती उम्र में कैंसर की दर घट जाती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, उम्र बढ़ने के साथ कोशिकाओं की वृद्धि की क्षमता कम हो जाती है, जिससे कैंसर की वृद्धि में कमी आती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!