mahakumb

महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सड़कें जाम, काशी और अयोध्या में भी मुश्किल स्थिति

Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Feb, 2025 12:04 AM

the roads leading to maha kumbh nagar are jammed

महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं तथा कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में...

नेशनल डेस्क : महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं तथा कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में दर्शन करने के लिये जा रहे हैं। इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। बाद में, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को कहा कि "जाम की कोई स्थिति नहीं है।"

सूचना निदेशक शिशिर ने प्रयागराज जिले के बालसन चौराहा, मजार चौराहा, कलश चौराहा, इंडियन चौराहा, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग, रीवा-प्रयागराज मार्ग और चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में यातायात की आवाजाही के वीडियो भी साझा किए। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या और वाराणसी में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। अयोध्या में भीड़भाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी सीवी सिंह ने अगले चार दिनों तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

सिंह ने बताया कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस सप्ताह अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा, "अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।" प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है।

सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के कारण उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन नौ फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशन से हालांकि नियमित और विशेष ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है।

प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है। संगम में डुबकी लगाने बेटे के साथ रांची से सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं डॉक्टर सुषमा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “संगम में स्नान करने और मेला घूमने के बाद हम काशी जाकर भगवान भोले बाबा के दर्शन करेंगे और इसके बाद हमारी योजना अयोध्या जाने की है।”

इस बीच, अयोध्या से प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को रेला अयोध्या की तरफ बढ़ रहा है। जबर्दस्त भीड़ की वजह से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें कई किलोमीटर तक जाम हैं। अयोध्या को जोड़ने वाले छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर विभिन्न अवरोधकों पर तैनात अधिकारियों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या शहर से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही यातायात को मजबूरन रोक दिया गया है। अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य वी. एन. अरोड़ा ने कहा, ''मुझे लखनऊ से फैजाबाद पहुंचने में लगभग आठ घंटे लगे।'' अयोध्या नगर के रायगंज क्षेत्र निवासी जितेन्द्र गुप्ता ने कहा, ''अयोध्या में उमड़ रही भीड़ की वजह से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों की शिक्षण गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्कूल बसें, ई-बसें और ऑटो नहीं चलने के कारण अयोध्या नगर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 45 दिनों से स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।''

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि भीड़ कम होने पर ही व्यवस्था सामान्य हो पाएगी। वाराणसी से मिली खबर के अनुसार, काशी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने कहा, ‘‘भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है।''

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है। महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी आने वाली भीड़ को देखते हुए एक बार फिर शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 11 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 14 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वाराणसी जिले के शहरी क्षेत्र में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय खुले रहेंगे। सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!