Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Sep, 2024 07:29 PM
राजस्थान के बहरोड़ के शेखपुर इलाके में शराब न मिलने पर दो युवकों ने एक शराब की दुकान में देर रात आग लगा दी। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के बहरोड़ के शेखपुर इलाके में शराब न मिलने पर दो युवकों ने एक शराब की दुकान में देर रात आग लगा दी। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का पूरा विवरण
शराब की दुकान के सेल्समैन शिवराम के अनुसार, रात 11 बजे दो युवक दुकान पर शराब लेने आए थे। दुकान बंद होने के कारण उन्होंने शराब देने से मना कर दिया। नाराज होकर युवक चले गए, लेकिन रात करीब ढाई बजे फिर लौटे। इस बार वे पेट्रोल की बोतल लेकर आए थे। जब शिवराम ने फिर से शराब देने से मना किया, तो दोनों युवकों ने दुकान के अंदर और बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
आगजनी की सूचना मिलने पर ठेकेदार कंवर सिंह ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की, जो शेरपुर गांव के निवासी निकले। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोटपूतली बहरोड़ की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।