Edited By Yaspal,Updated: 04 Oct, 2024 09:18 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहे एक मनचले को एक युवती कार में डालकर थाने पहुंच गई और पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया।
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहे एक मनचले को एक युवती कार में डालकर थाने पहुंच गई और पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली युवती के मोबाइल फोन पर पिछले दो महीने से एक युवक लगातार कॉल कर दोस्ती का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि युवती के इनकार करने पर युवक उसकी और उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी देने लगा।
अधिकारी ने बताया कि युवक से परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर योजना बनाई और मनचले को फोन कर सिकंदरा चौराहे पर बुलाया। उन्होंने बताया कि युवती अपने परिजनों के साथ चौराहे पर पहुंच गयी और अपने परिजनों की मदद से मनचले को दबोच कर कार में डालकर जगदीशपुरा थाने पहुंच गयी।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसे दो महीने से कॉल कर दोस्ती करने के लिए कह रहा था और इनकार करने पर धमकी देने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो मथुरा जिले के मांट का रहने वाला है। जगदीश पुरा थाना प्रभारी आनंदवीर ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया।