बेटे ने ही मां की गला दबाकर कर दी हत्या, फिर Instagram पर स्टोरी में लिखा- Sorry Mom, I killed you

Edited By Yaspal,Updated: 30 Aug, 2024 07:50 PM

the son strangled his mother to death then wrote story on instagram

गुजरात के राजकोट से एक स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है। शहर में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद सोशल मीडिया Instagram पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “Sorry Mom, I killed you, I miss you, Om Shant!।

गांधीनगरः गुजरात के राजकोट से एक स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है। शहर में एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद सोशल मीडिया Instagram पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “Sorry Mom, I killed you, I miss you, Om Shant!। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर हुई, बताया जा रहा है कि 48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रूप से बीमार थीं। इस बात से उनके घर में रोज झगड़ा होता था। बेटे ने परेशान होकर अपनी ही मां को मार डाला। इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर मां के साथ खुद की फोटो लगाकर लिखा। 'Sorry mom, I killed you, I miss you'। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
PunjabKesari
इस मामले पर एसीपी राधिका भाराई ने बताया कि निलेश नाम के लड़के ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी 48 वर्षीय मां ज्योतिबेन गोसांई की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी निलेश गोसांई को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में निलेश ने बताया कि पहले उसने मां को छुरी से मारने की कोशिश की। लेकिन मां ने उससे छुरी छीन ली। इसके बाद उसने कंबल से मां का मुंह दबा दिया और उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने अपने मित्र भारत को फिर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार 
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक ज्योतिबेन गोसांई कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थी और घर में अक्सर झगड़े होते थे। उनका कई सालों से इलाज भी चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले ज्योतिबेन ने दवा लेना बंद कर दिया था। जिसके चलते व्यवहार काफी उग्र हो गया था। 20 साल पहले ज्योतिबेन का अपने पति से तलाक हो गया था। निलेश अपनी मां के साथ रहता था उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे। पुलिस ने जब उनके पूर्व पति से संपर्क कर इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने ज्योतिबेन का शव लेने से इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस से कहा कि उनका किसी से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं, 21 साल के निलेश को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!