Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Feb, 2025 08:44 PM
![the state secretary of this party committed suicide causing uproar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_03_28228523611-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली। वे महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव के निवासी थे और निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव थे।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली। वे महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव के निवासी थे और निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव थे। आत्महत्या से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर मंत्री संजय निषाद पर आरोप लगाए थे।
घटना के बाद धर्मात्मा के घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। उनके परिजनों और समर्थकों ने सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की और शव को रोक लिया।
फेसबुक पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप
धर्मात्मा निषाद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने निषाद समाज के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से मंत्री और उनके परिवार के सदस्य असहज महसूस करने लगे, जिसके चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।