'छोटे कपड़े पहनेंगे तो नर्क में जाना पड़ेगा, बुर्का पहनने से कुछ नहीं होता...', 4 साल की बच्ची के बयान से मचा हड़कंप

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Mar, 2025 04:47 PM

the statement of a 4 year old girl caused a stir

कर्नाटक के चामराजनगर स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक कक्षा चार की छात्रा द्वारा बनाए गए मॉडल और विवादित बयान ने हंगामा मचा दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब इस मामले को लेकर लोग शिक्षा व्यवस्था...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के चामराजनगर स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक कक्षा चार की छात्रा द्वारा बनाए गए मॉडल और विवादित बयान ने हंगामा मचा दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब इस मामले को लेकर लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं।

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा ने दो गुड़ियां बनाई, जिनमें से एक गुड़िया बुर्का पहने हुए थी और दूसरी छोटी ड्रेस में थी। छात्रा ने मॉडल में यह दिखाया कि बुर्का पहनी हुई गुड़िया को फूलों से सजे ताबूत में रखा गया है, जबकि छोटी ड्रेस पहनी गुड़िया को सांप और बिच्छुओं से भरे ताबूत में रखा गया है। इस वीडियो में छात्रा यह भी कहती है कि "अगर आप बुर्का पहनते हैं तो मरने के बाद शरीर को कुछ नहीं होता, जबकि छोटे कपड़े पहनने पर नर्क में जाना पड़ता है, जहां सांप और बिच्छू शरीर को खा जाते हैं।"

छात्रा के इस बयान के वायरल होते ही हंगामा मच गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी। कई यूजर्स ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और डीजीपी को टैग कर मामले की जांच करने की अपील की। इस मामले पर कर्नाटक के उपनिदेशक (शिक्षा) राजेंद्र राजे उर्स ने जांच के आदेश दिए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!