Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Feb, 2025 05:16 PM
![the thief took a bath in the maha kumbh to wash away his sins](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_13_189293987mahakumbh2025-ll.jpg)
यूपी के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है, और हजारों लोग पवित्र नदियों में स्नान करने और अपने पापों को धोने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। लेकिन एक युवक जो कुंभ में स्नान करने गया था, वह चोरी के पैसे से वहां पहुंचा था।
नैशनल डैस्क : यूपी के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है, और हजारों लोग पवित्र नदियों में स्नान करने और अपने पापों को धोने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। लेकिन एक युवक जो कुंभ में स्नान करने गया था, वह चोरी के पैसे से वहां पहुंचा था। इस युवक ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक घर से लाखों रुपये की चोरी की और उसी पैसों से कुंभ स्नान करने और अयोध्या के रामलला के दर्शन करने गया।
यह घटना नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाला सरोदे परिवार अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन में गया हुआ था। इसी दौरान रजनीकांत केशव चानोरे नामक युवक ने सरोदे परिवार के घर से लाखों रुपये की चोरी कर ली। चोरी के बाद पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को देखा और आरोपी की पहचान की। यह युवक महाराष्ट्र के भंडारा जिले का रहने वाला था।
चोरी की शरारतें और आलीशान जीवन
आरोपी रजनीकांत केशव चानौरे, जो सिर्फ 24 साल का है और महाराष्ट्र के भंडारा जिले का रहने वाला है, चोरियों के बाद आलीशान जीवन जीता था। उसने चोरी के बाद महंगे मोबाइल, लक्जरी कार, ब्रांडेड कपड़े और घड़ी जैसी चीजों का आनंद लिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो उसके पास 18 लाख रुपये का सामान बरामद किया। रजनीकांत के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- Fact Check: कांग्रेस नेताओं के डांस का पुराना वीडियो दिल्ली चुनाव के रिजल्ट के बाद का बताकर वायरल
शादी वाले घरों को बनाता था निशाना
पुलिस निरीक्षक के अनुसार, रजनीकांत का चोरी करने का तरीका दूसरों से अलग था। वह सिर्फ शादी वाले घरों में चोरी करता था। शादी के रिसेप्शन वाले दिन जब घर के लोग घर से बाहर होते थे, तब वह उन घरों में चोरी करता था। रिसेप्शन से पहले ही पंडाल तैयार हो जाते थे, और वह इन घरों में चोरी करने के लिए रात 8 से 10 बजे के बीच मौका तलाशता था।
चोरी के बाद धार्मिक स्थलों पर जाता था
रजनीकांत चोरी के बाद अपने कार को करीब 2 किलोमीटर दूर खड़ा करता था। फिर वह गलियों से होते हुए घर के पीछे से घुसता था और नकदी और गहनों को लेकर फरार हो जाता था। चोरी के बाद वह धार्मिक स्थलों की ओर बढ़ता था। उसने अपनी चोरियों के बाद प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया, फिर अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए। इसके अलावा, उसने पंचमढ़ी के नाग देवता के दर्शन भी किए और वहां के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
पॉश इलाकों में रहता था चोर
रजनीकांत अपने शातिर अंदाज से पुलिस को चकमा देता था और पॉश इलाकों में महंगे किराए पर मकान लेकर रहता था। उसकी लाइफस्टाइल इतनी भव्य थी कि किसी को भी शक नहीं होता था कि वह एक पेशेवर चोर है। इस प्रकार, यह चोर महंगे जीवन का आनंद लेता हुआ चोरी करता था, लेकिन अब नागपुर पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी सारे करतूतों का पर्दाफाश कर दिया।