mahakumb

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 14 स्थानों पर पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा

Edited By Pardeep,Updated: 26 Jan, 2025 01:32 AM

the tricolour will be hoisted for the first time at these 14 places

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सुदूर 14 स्थानों पर रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता के बाद पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये स्थान क्षेत्र के बीजापुर,...

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सुदूर 14 स्थानों पर रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता के बाद पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये स्थान क्षेत्र के बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों में हैं, जिसमें सात जिले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के नए शिविरों की स्थापना से क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले साल सितंबर से बीजापुर में कोंडापल्ली, जिदपल्ली, वटेवागु और कर्रेगट्टा, नारायणपुर में होराडी, गरपा कच्चापाल और कोडलियार गांव तथा सुकमा में तुमालपड़, रायगुडेम, गोलाकुंडा, गोमगुड़ा और मेट्टागुड़ा गांवों सहित 13 गांवों के पास सुरक्षाबलों के 14 नए शिविर स्थापित किए गए हैं। जिदपल्ली गांव में बड़ा भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण पांच किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग शिविर स्थापित किए गए हैं। 

सुंदरराज ने बताया, "रविवार को इन 14 स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जहां आजादी के बाद से ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ।"  उन्होंने बताया कि इन 14 शिविरों में से 10 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), तीन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और एक में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तैनात है। अधिकारी ने बताया कि इन अंदरूनी क्षेत्रों में नए शिविरों की स्थापना से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा है। 

उन्होंने बताया कि नए शिविर नियाद नेल्लनार (आपका अच्छा गांव) योजना के माध्यम से लोगों, मुख्य रूप से आदिवासियों तक पहुंचने के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को सुविधाजनक बना रहे हैं, जिसका उद्देश्य विकास कार्यों को अंजाम देना और सुरक्षा शिविरों के माध्यम से आंतरिक गांवों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है। 

सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर के 12 अन्य गांवों में रविवार को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इन गांवों में पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराया गया था। इस बीच, राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!