Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Sep, 2024 11:55 AM
सिक्किम के सोरेंग जिले में अपनी नौ साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब बच्ची 30 अगस्त को नियमित जांच के लिए सोरेंग के जिला अस्पताल गई थी।
नेशनल डेस्क: सिक्किम के सोरेंग जिले में अपनी नौ साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब बच्ची 30 अगस्त को नियमित जांच के लिए सोरेंग के जिला अस्पताल गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने जिला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके सौतेले पिता ने पिछले कुछ महीनों में उसके साथ कम से कम चार बार दुष्कर्म किया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें....
- अंगदान से अमरता की मिसाल, कंवराई देवी ने 4 लोगों को दी नई जिंदगी
चार दिन पहले जैतारण में एक सड़क दुर्घटना के बाद ब्रेन डेड हो चुकी 46 वर्षीय कंवराई देवी का अंगदान शनिवार को एम्स जोधपुर में किया गया। कंवराई देवी की एक किडनी को जालोर के 50 वर्षीय व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया। दूसरी किडनी, हार्ट और लिवर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जयपुर भेजा गया।
जयपुर पहुंचने पर किडनी और हार्ट को एसएमएम अस्पताल में ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि लिवर को महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया। एम्स में यह तीसरा अंगदान था, जिसमें किसी ब्रेन डेड मरीज के अंगों का ट्रांसप्लांट किया गया।
कंवराई देवी के पति रतनलाल ने बताया कि उनकी पत्नी ने 45 दिन पहले एक अंगदान शिविर में अंगदान करने की इच्छा व्यक्त की थी। उस समय उन्हें नहीं पता था कि इतनी जल्दी अंगदान की जरूरत पड़ेगी। कंवराई देवी ने जाते-जाते 4 लोगों को नया जीवन दिया।